Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अरविंद केजरीवाल बोले- टेस्टिंग बढ़ने से अधिक दिख रहे मामले, प्‍लाज्‍मा थेरेपी से आई मौत की दर में कमी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के ताजा हालात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की.  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मामले अधिक हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की कोई बात नहीं है. हमने टेस्ट तीन गुना बढ़ा दिया है, लेकिन पॉजिटिव मामलों में लगभग 3,000 प्रति दिन की वृद्धि हुई है. कुल कोविड-19 मरीजों में से लगभग 45,000 लोग ठीक हो चुके हैं.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कुल बेड की संख्या 6,000 (जो बेड मरीजों से भरे हुए) है. हालांकि रोजाना 3000 नए संक्रमित आ रहे हैं लेकिन इन नए मरीजों को अस्पताल की बेड की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है. दिल्ली में जितने लोगों को कोरोना हो रहा है वो माइल्ड कोरोना हो रहा है. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच नॉर्थ ईस्ट से अच्छी खबर, मणिपुर-मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में कोविड-19 के सिर्फ 3,731 एक्टिव केस

ANI का ट्वीट-

दिल्ली के सीएम ने कहा कि अभी दिल्ली के अस्पतालों में हमारे पास 13,500 बेड तैयार हैं इसमें से 7,500 बेड खाली है और केवल 6,000 बेड पर मरीज हैं. उन्होंने कहा कि हमें LNJP और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी करने की अनुमति मिली है. LNJP अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत के बाद से पहले की तुलना में मौतों की संख्या आधे से भी कम हो गई है.