विजयवाडा. कोरोना महामारी (Coronavirus Scare) ने भयंकर रूप ले लिया है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. जो 14 अप्रैल तक चलने वाला है. हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन को बढ़ाने के संकेत प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं.इसी बीच आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से एक अच्छी खबर सामने आई है. विजयवाड़ा के एक क्वारेंटाइन (Quarantine Center) में रखे गए लोगों की इम्युनिटी मजबूत (Immunity Levels) करने के लिए इन लोगों को मेन कोर्स में चावल के साथ ताजा करी, दाल, रसम दिया जा रहा है. साथ ही फल, ड्राई फ्रूट्स और अंडे भी दिए जा रहे हैं.
बता दें कि कोरोना के मद्देनजर राज्यों के सभी केंद्रों को मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 'गोरू मुड्डा' मेनू का पालन करने का निर्देश दिया है. जहां मेनू में चावल, अंडा करी, चिकीया, उबला हुआ अंडा, टमाटर, सांभर आदि का समावेश है. वही अच्छी खबर यह है कि सूबे में बीती रात से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार की शाम 6 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह तक 12 घंटों के दरम्यान 217 नमूनों का टेस्ट किया गया है. लेकिन इसमें से कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: कहीं आप COVID-19 के फॉल्स निगेटिव मरीज तो नहीं, जानें कैसे इससे बढ़ रही है सरकार की टेंशन
ANI का ट्वीट-
Andhra Pradesh: A quarantine center in Vijayawada is serving fruits, dry fruits, and eggs in a bid to boost the immune system of the occupants. All relief centers across the states have also been asked to follow the ' Goru Mudda' menu by the Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy. pic.twitter.com/YzGtriPtfT
— ANI (@ANI) April 9, 2020
ज्ञात हो कि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार शाम के आंकड़े 358 पर ही रूकी हुई है. कोरोना के अब तक छह मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है.