नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तब तक कम नहीं होने वाले हैं जब तक इसकी वैक्सीन मार्केट में नहीं आती है. कोरोना को लेकर केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर विपक्ष में मौजूद कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलवार है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लेकर तमाम नेता समय-समय पर सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान 15 लाख रुपये का भी जिक्र किया हुआ है.
रणदीप सुरजेवाला ने खबरों के आर्टिकल शेयर करते हुए ट्वीट किया कि 15 लाख हर बैंक खाते में तो नहीं आए,पर कांग्रेस की सरकारें गिराते-गिराते कोरोना मरीज 15 लाख पार ज़रूर हो गए.अब तो जागिए, सोचिए, रोकथाम कीजिए! यह भी पढ़ें-देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 लाख के पार, 24 घंटे में 768 संक्रमितों ने तोड़ा दम- कुल 9 लाख 88 हजार हुए ठीक
रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-
15 लाख हर बैंक खाते में तो नहीं आए,
पर कांग्रेस की सरकारें गिराते-गिराते कोरोना मरीज़ 15 लाख पार ज़रूर हो गए।
अब तो जागिए, सोचिए, रोकथाम कीजिए! pic.twitter.com/YSjMN71nda
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 29, 2020
वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख 31 हजार 670 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही 9 लाख 88 हजार 30 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से देश में 34 हजार 193 लोगों की मौत हुई है.