देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 लाख के पार, 24 घंटे में 768 संक्रमितों ने तोड़ा दम- कुल 9 लाख 88 हजार हुए ठीक
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 15.31 लाख से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 768 संक्रमितों ने दम तोड़ा है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 12,459 बढ़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 64.24 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर भी गिरकर 2.25 फीसदी रह गई है. . यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक देश में कोविड-19 के 5,09,447 सक्रीय मामले थे तथा ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 9,88,029 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों के मुकाबले 4,78,582 अधिक है. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है. कोरोना वायरस की महामारी में 43 प्रतिशत भारतीय अवसाद के शिकार

कोविड-19 के कारण सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत भी शामिल है. मध्य जून में कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो मंगलवार को घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी. वहीं, मध्य जून में ठीक होने की दर करीब 53 प्रतिशत थी जो अब 64 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है. देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,08,855 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.77 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है.