नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इसी बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) की तरफ से बुधवार को एक बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
बता दें कि 3100 करोड़ रुपए जो आवंटित हुए हैं उसमें से 2 हजार करोड़ रुपए की राशि वेंटिलेटर खरीदने पर इस्तेमाल होगी. इसके साथ ही लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का मुद्दा लगातार सुर्खियों में रहा है. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों की देखभाल को ध्यान में रखकर 1000 करोड़ रुपए इनपर खर्च किये जाने वाले हैं. इसके साथ ही वैक्सीन डेवलेपमेंट के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं. यह भी पढ़े-मोदी सरकार का बड़ा फैसला- 200 करोड़ से कम के टेंडर सिर्फ देसी कंपनियों को, 15 हजार से कम वेतन वालों का अगस्त तक भरेगी पीएफ
ANI का ट्वीट-
Out of Rs 3100 crores, a sum of approximately Rs.2000 crore will be earmarked for the purchase of ventilators, Rs. 1000 crores will be used for care of migrant labourers and Rs.100 crores will be given to support vaccine development: Prime Minister's Office https://t.co/WO7lTBsQui
— ANI (@ANI) May 13, 2020
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्य फंड का गठन किया गया था. इसमें पैसे दान करने वालों को टैक्स में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है. देश के हर तबके ने इस फंड में पैसे दिए हैं. पीएमओ की तरफ से पीएम केयर्स फंड से जुड़ी यह जानकारी ऐसे समय में दी गई है, जब कई कांग्रेस सहित विपक्षी दल इसमें आए दान के पैसों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 74 हजार 281 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में फिलहाल कोरोना के 47,480 सक्रिय केस हैं. जबकि 24,385 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.कोविड-19 के चलते देश में मरने वालों की संख्या 2,41पहुंच गई है.