Coronavirus: देश ने कोरोना वीरों का किया सम्मान, किसी ने बजाई थाली तो किसी ने शंख, इन नेताओं ने भी बढ़ाया हौसला: देखें VIDEO
देश के नेताओं ने भी बढ़ाया हौसला ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस घातक प्रकोप को रोकने के लिए देशभर आज जनता कर्फ्यू देखा गया. दरअसल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता से अपील की थी, कि शाम पांच बजे सभी लोगों से अपनी बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाएं. ठीक वही हुआ जब शाम के पांच बजे तो देश के कई राज्यों से वीडियो सामने आए है. पीएम मोदी के अपील पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने CoronavirusPandemic के बीच आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए अपने आवास पर एक घंटी बजाई. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में घंटी बजाकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त व्यक्त किया और थाली-घंटी बजाई. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,एनसीपी नेता शरद पवार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत कई नेताओं  ने आभार व्यक्त करने के लिए अपने आवास पर घंटी बजाई. ऐसा करने के पीछे जो मसकद है उसका उद्देश्य यह है कि जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं. उनके मनोबल को बढ़ाया जाए और आभार प्रकट करें. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां पर देश के कोने-कोने से लोग ताली-थाली बजाकर आभार भी व्यक्त कर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा:-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह:-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:-

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला:- 

शरद पवार:-

देश की जनता:-

गौरतलब कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना वायरस के 341 मामले भारत में अब तक सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. जो केंद्र और राज्य की सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले दो दिनों में ही कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के इस प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए इस विषय में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश के 75 शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इन शहरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं.