कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी 25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे वाराणसी के लोगो से बात
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत में लगातार जारी है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए हर संभव मदद कर रही है. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन करने का भी फैसला लिया है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के लोगों से कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालात के मद्देनजर 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं. मोदी ने कहा कि अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो ‘नरेन्द्र मोदी ऐप’ के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं. यह भी पढ़े-केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला

पीएम मोदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में जनता से  लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 433 पहुंच चुकी है. जबकि संक्रमण के शिकार 9 लोगों की मौत भी हुई है.