अरविंद केजरीवाल ने कहा- निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए दो लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो क्रेडिट- ANI)

नयी दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए दो लोगों की मौत बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण हो गई. यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.  डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मरकज से निकाले गए 2346 लोगों में से 108 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी दिनों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सरकार ने मरकज से निकाले गए सभी लोगों की जांच कराने का निर्णय किया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 219 हैं जिनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के 208 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें कोविड-19 का संक्रमण पाया गया था. इनमें से 202 की हालत स्थिर है जबकि शेष को छुट्टी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने लोगों की मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री ने बताया कि इनमें से 51 लोगों ने विदेशों की यात्रा की थी और 29 लोग उनके परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वायरस राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के बीच फैलना शुरू नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने कुल 2,943 लोगों को पृथक किया है जिनमें 1,810 मरकज के हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 21 हजार 307 लोगों को घरों में, स्वत: पृथक रहने के लिए कहा गया है.