कोरोना संकट: अरविंद केजरीवाल बोले-कोटा में फंसे दिल्‍ली के छात्रों को लाने के लिए आज जा रही हैं 40 बसें

कोविड-19 का प्रकोप देश में प्रतिदिन बढ़ रहा है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान के कोटा में फंसे राजधानी के छात्रों को लाने के लिए आज 40 बसें रवाना हो रही हैं. इसके साथ ही ये बसें सभी छात्रों को लेकर 2 मई को वापस दिल्ली पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों को 14 दिन तक होम क्‍वारेंटाइन में रखा जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने अपने छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए बस भेजी थी.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देश में प्रतिदिन बढ़ रहा है. कोरोना (Coronavirus in India) से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में फंसे राजधानी के छात्रों को लाने के लिए आज 40 बसें रवाना हो रही हैं.  इसके साथ ही ये बसें सभी छात्रों को लेकर 2 मई को वापस दिल्ली पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों को 14 दिन तक होम क्‍वारेंटाइन में रखा जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों ने अपने छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए बसें कोटा भेजी थी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले हमारे हाथ बंधे हुए थे लेकिन अब केंद्र सरकार की इजाजत मिलने के बाद हम बसों को कोटा भेज रहे हैं, ता‍कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में फंसे छात्रों को वापस लाया जा सके. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाएगी दिल्ली सरकार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम कर रहे हैं व्यवस्था

ANI का ट्वीट-

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित अधिक मामले इसलिए सामने आ रहे हैं क्योंकि हम अधिक मात्रा में टेस्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में 10 लाख की आबादी पर कुल 2300 टेस्ट हम करा रहे हैं. वहीं देश में दस लाख पर सिर्फ 500 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.

Share Now

\