नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगातार जारी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में लोगों के आने की खबरें रोजाना आ रही है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली सरकार राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में फंसे राजधानी के छात्रों को जल्द घर वापस लाने के लिए व्यवस्था कर रही है. इससे पहले यूपी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने अपने छात्रों को वहां से वापस लाने के लिए बस भेजी थी.
ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कोटा में फंसे छात्रों को लाने की जानकारी दी है. इससे पहले बुधवार को उन्होंने ने कहा था कि दिल्ली सरकार प्रवासी कर्मियों के संबंध में गृह मंत्रालय के फैसले को लेकर अन्य राज्यों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. इसे लेकर जल्द ही एक योजना लाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के करीब 800 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं. यह भी पढ़े-बिहार: बीजेपी विधायक अनिल सिंह कोटा की यात्रा कर बेटी को लाए वापस, विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
Delhi govt is making arrangements to soon bring Del students back home from Kota
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2020
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3400 को पार कर गई है. यहां गुरुवार सुबह तक 3,439 लोग कोविड-19 की चपेट में पाए गए हैं, जिनमें से 1092 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में 56 लोगों की मौत हुई है.