Corona Vaccination को लेकर सियासत जारी, अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा-गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं
देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से सभी राज्यों में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. एक तरफ हेल्थ वर्कर को देश के सभी राज्यों में कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर सियासत भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि वैक्सीन तो आ गई लेकिन गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं.
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो गया है. केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से सभी राज्यों में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. एक तरफ हेल्थ वर्कर को देश के सभी राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) का टीका लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर सियासत भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि वैक्सीन तो आ गई लेकिन गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं.
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. अब वैक्सीन आ गई है. सवाल ये है कि यह गरीबों तक कब पहुंचेगी और गरीबों को मुफ्त में देंगे कि नहीं देंगे. हम अपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी. यह भी पढ़ें-BJP सांसद Dr. Mahesh Sharma ने बतौर फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर के रूप में लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन पाने वाले पहले एमपी बने
ANI का ट्वीट-
वहीं लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर शरारती तत्व भ्रम फैला रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया और बोले कि देशवासियों को सही जानकारी मुहैया कराई जाए जिससे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश को कामयाबी मिल सके.