गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा (Mridula Sinha) को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. गोवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चल रही बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है. पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद मनोहर पर्रिकर सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है. राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे एक पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर (Chandrakant Kavlekar) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.
डिसूजा के निधन और दो विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते के निधन के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा की क्षमता अब घटकर 37 रह गई है. सोप्ते और शिरोडकर द्वारा बीजेपी में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने के बाद इस समय कांग्रेस के 14 विधायक हैं. बीजेपी के विधायकों की संख्या 13 है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी के तीन-तीन विधायक और एक निर्दलीय और एनसीपी के एकमात्र विधायक का बीजेपी को समर्थन हासिल है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज से सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, बांदा से लड़ेंगे चुनाव
राज्यपाल को लिखे पत्र में कावलेकर ने कहा, ‘‘बीजेपी से संबंध रखने वाले विधायक फ्रांसिस डिसूजा के दुखद निधन के मद्देनजर आपको विनम्रतापूर्वक सूचित किया जा रहा है कि मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में राज्य सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है.’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि भाजपा की संख्या में और कमी आएगी और अल्पमत में होने वाली इस तरह की पार्टी को सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.’’
Congress stakes claim to form government in Goa; writes to Governor to dismiss BJP-led govt which is in "minority" & call "single-largest party Congress to form govt".Also states in its letter, "any attempt to bring Goa under President's rule will be illegal & will be challenged" pic.twitter.com/EZ125NRO0a
— ANI (@ANI) March 16, 2019
Goa BJP has called for a meeting of its MLAs in Panaji office today
— ANI (@ANI) March 16, 2019
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए यह आप पर निर्भर है कि आप बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को बर्खास्त करें और यह सुनिश्चित करें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, जो सदन में सबसे बड़ी पार्टी है और वर्तमान में जिसके पास बहुमत है, उसे सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए.’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘इसलिए हम राज्य में सरकार बनाने का अपना दावा पेश कर रहे है और मांग करते है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करके हमें तत्काल सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए.’’
इसके अलावा कांग्रेस ने पत्र में लिखा कि अगर गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया जाता है तो यह अवैध होगा और इसे चुनौती दी जाएगी. उधर, गोवा बीजेपी ने शनिवार को पणजी ऑफिस में अपने विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है. बता दें कि गोवा में कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर महीने में भी सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
भाषा इनपुट