नई दिल्ली, 25 जनवरी 2021. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव के बीच चीनी सैनिकों की तरफ से एक बार फिर नापाक हरकत की गई है. इंडियन आर्मी ने चीन की इस हिमाकत का करारा जवाब दिया है. जानकारी के अनुसार सिक्किम (Sikkim) के नाकू ला (Naku La) में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प हुई है. बॉर्डर पर अब तनाव बढ़ गया है. जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब न देने से चीनियों के हौसले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब न देने से चीनियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कांग्रेस ने ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए यह भी लिखा कि चीन ने की फिर नापाक हरकत, बॉर्डर पर झड़प. यह भी पढ़ें-LAC: भारतीय सेना ने माना- 20 जनवरी को नाकू ला में चीनी सैनिकों के साथ हुई थी झड़प, लोकल कमांडर्स ने सुलझाया
कांग्रेस का ट्वीट-
मोदी सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब न देने से चीनियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। pic.twitter.com/A16wmh6rVq
— Congress (@INCIndia) January 25, 2021
ज्ञात हो कि बॉर्डर पर जो हालात हैं उसे लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र से सवाल पूछता रहा है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार केंद्र पर हमला बोलते रहे हैं. हालांकि चीन द्वारा फिर की गई नापाक हरकत से इतना तो तय है कि वह बॉर्डर पर विवाद को जल्द सुलझाने के मुड में नहीं है.