कांग्रेस का पलटवार, लोकतंत्र और परिवारवाद शब्द पर PM मोदी करें ‘क्रैश कोर्स’
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: ‘भाई-भतीजावाद’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि उन्हें परिवारवाद शब्द एवं लोकतंत्र के सदंर्भ में ‘क्रैश कोर्स’ की जरूरत है.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘दुखद है कि प्रधानमंत्री आधारहीन आरोप लगाते समय अपने पद की गरिमा को बरकरार नहीं रखते. हम नेहरू-गांधी परिवार से उनकी असहजता समझते हैं. इस परिवार ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया जिनमें इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत शामिल है.’’

शर्मा ने कहा, ‘‘परिवारवार शब्द के इस्तेमाल करने और लोकतंत्र पर प्रधानमंत्री मोदी को क्रैश कोर्स की जरूरत है. उनको सलाह है कि वह 13 दिसंबर, 1946 को पंडित नेहरू द्वारा संविधान सभा में पेश किए गए प्रस्ताव को पढ़ें. इस प्रस्ताव ने मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘परिवारवाद के संदर्भ में मोदी जी को यह पता होना चाहिए कि 1985 में राजीव गांधी के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद इस परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री नहीं बना. राहुल गांधी 2004 से सांसद है लेकिन उन्होंने मंत्री पद लेने से इनकार किया.’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री डरे हुए है क्योंकि लोग नाराज हैं और भाजपा बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है.’’