कांग्रेस का किसानों से किया बड़ा वादा, कहा-केंद्र में सत्ता में आए तो सभी का कर्ज माफ करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: एनडीए सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों पर हमला करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि 2019 में पार्टी यदि केंद्र में सत्ता में आई तो वह सभी कृषि कर्ज माफ कर देगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज माफ किया है, लेकिन उसके पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं. वह यहां अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस की ‘जवाब दो, हिसाब दो’ रैली को संबोधित कर रहे थे. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो हमारा पहला बड़ा काम किसानों का कर्ज माफ करने का होगा. (पार्टी अध्यक्ष) राहुल गांधी पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर 24 घंटे में देशभर में 12 किसान आत्महत्या करते हैं. किसानों की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है.’’

यह आरोप लगाते हुए कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों और धनी लोगों की मित्र है, उन्होंने कहा कि भाजपा के 53 महीने के शासनकाल में देशभर में किसानों की परेशानी बढ़ गई है. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन किसानों को यह बाजार में 1250 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल में बेचना पड़ता है. किसानों को उत्पाद लागत के मुकाबले अपना उत्पाद मजबूरी में काफी कम दाम में बेचना पड़ता है.’’

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए मांगी कार्यकर्ताओं की राय

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया कि सरकार की गलत कृषि नीति की वजह से देशभर में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है और कृषि संकट की स्थिति है. उन्होंने कहा, ‘‘मंडी जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसानों के नुकसान को महसूस कर सकता है. उन्हें अपने उत्पाद के लिए बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलता.’’

रावत ने किसानों से भाजपा को अगले लोकसभा चुनावों में सबक सिखाने की अपील की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते गन्ना किसान सर्वाधिक प्रभावित हैं.