मुंबई: कांग्रेस के नेताओं ने मुंबई में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शहर के सामने पेश विभिन्न मुद्दों पर उनसे राय मांगी ताकि उन विचारों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके. घोषणा पत्र संबंधी उप समिति की प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने पार्टी के राष्ट्रीय संपर्क अभियान ‘जन आवाज’ के तहत यहां मंगलवार को कई वर्गों के लोगों के साथ बातचीत की.
इसके बाद शैलजा ने कहा, ‘‘ हमारे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमें निर्देश दिया है कि हम लोगों से संपर्क कर ऐसा घोषणा पत्र तैयार करें जो उनके ज्यादातर मुद्दों का समाधान देता हो.’’ राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने देश को कई भरोसेमंद संस्थान दिए हैं लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें एक-एक करके खत्म किया जा रहा है.’’