सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter @INC Congress)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों (Lok sabha Election 2019) के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम (Sikkim)  में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बताना चाहते है की अरुणाचल प्रदेश के 53 और सिक्किम के 32 विधानसभा सीटों के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress) ने शनिवार की रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक ने इन नामों की घोषणा की.

ज्ञात हो कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है वहीं सिक्किम (Sikkim) में भी 32 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को ही होगा.

गौरतलब है कि इस वक्त सिक्किम में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की अगुवाई में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रैटिक फ्रंट(एसडीएफ) एक बार फिर राज्य में वापसी की कोशिशों में लगी है. राज्य के सीएम पवन कुमार चामलिंग 5 बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और छठी बार मैदान में उतर रहे हैं.