लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- 'चारों तरफ मोदी की पब्लिसिटी हो रही है, आखिर ये पैसा कहां से आ रहा है?'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रैली पर रैली कर रहे है. ताकि लोकसभा के चुनाव में मोदी सरकार को हराया जा सके. राहुल गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि 'आज हर जगह सिर्फ पीएम मोदी की पब्लिसिटी हो रही है. वे प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहेंगे कि ये सब पैसा कहां से आ रहा है.

राहुल गांधी अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी जहां भी जा रहे है. उनकी जो भी रैली हो रही है. उनके पब्लिसिटी के लिए टीवी और अखबार पर पैसा खर्च किये जा रहे है. ऐसे में उनका सवाल है कि ये सभी पैसे कहां से आ रहे है. क्योंकि टीवी पर 30 सेकेंड के लिए लाखों रुपये लगते हैं.' यह भी पढ़े: राफेल डील: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सुप्रीम कोर्ट ने भी माना चौकीदार ने कराई चोरी

बता दें कि राहुल गांधी के इस रैली के दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में थे. राहुल गांधी रैली में पहुंचने के बाद सबसे पहले न्यूनतम आय योजना (NYAY) रथ को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया.