Jammu & Kashmir Polls: कठुआ में बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत, बोले, 'मोदी को हटाए बिना नहीं मरूंगा' (Watch Video)

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. खड़गे मंच से भाषण दे रहे थे, तभी अचानक वे रुक गए और असहज महसूस करने लगे.

Credit-ANI

Jammu & Kashmir Polls:  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. खड़गे मंच से भाषण दे रहे थे, तभी अचानक वे रुक गए और असहज महसूस करने लगे. यह देख वहां मौजूद कांग्रेस नेता तुरंत मंच पर पहुंचे और उनका ख्याल रखा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेता खड़गे जी का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ठाकुर बलबीर सिंह ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण खड़गे जी को घबराहट होने लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना भाषण पूरा किया.

उन्होंने कहा, "खड़गे जी थोड़ी देर आराम करेंगे, इसके बाद वे रामनगर में होने वाले अगले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे."

ये भी पढें: J&K Election Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मतदाताओं से की खास अपील

कठुआ में बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत

इस घटना के बाद खड़गे ने कहा, "मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं देता. अपने भाषण में खड़गे ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार छीने हैं, जिन्हें हम वापस लेंगे. कठुआ में हुई इस घटना के बाद कांग्रेस समर्थकों में हड़कंप मच गया, लेकिन खड़गे जी ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी तबीयत ठीक है. उन्होंने सभी को बताया कि वे पूरी ऊर्जा के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

बता दें, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें से 24 सीटें जम्मू संभाग में हैं. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर और दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को हुआ था.

Share Now

\