कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार (H. Vasanthakumar) का चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अस्पताल में शुक्रवार को उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाल ने ट्वीट कर कहा कि एच वसंतकुमार का निधन हो गया. हम और उनके समर्थक हमेशा उन्हें ह्रदय से याद करेंगे. उन्होंने परिवार के प्रति अपनी सवेंदना प्रगट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ है. 70 वर्षीय कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने और दो बार विधायक भी रह चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हैं. व्यापार और सामाजिक सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी. उनके साथ मेरी बातचीत के दौरान, मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.
ANI का ट्वीट:-
Saddened by demise of Lok Sabha MP H. Vasanthakumar Ji. His strides in business & social service efforts were noteworthy. During my interactions with him, I always saw his passion towards Tamil Nadu’s progress. Condolences to his family & supporters. Om Shanti: PM Modi (file pic) pic.twitter.com/OtpxSk5wNy
— ANI (@ANI) August 28, 2020
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया ट्वीट:-
Deeply saddened at the untimely demise of a born fighter, resolute Congressman, M.P & Working President of TNCC - Sh. H. Vasanthakumar.
All of us, along with lakhs of his supporters, will always miss him deeply. Heartfelt condolences to family & well wishers. RIP. pic.twitter.com/TyCyzCRIgK
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2020
बता दें कि अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,981 नये मामले सामने आए थे. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक यानी 4,03,242 हो गयी है. वहीं एक दिन में संक्रमण से 109 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,948 पहुंच गयी है. अनेक अस्पतालों से 5,870 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,43,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,364 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि 10 अगस्त को तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण के कुल 3,02,815 मामले थे और अगले 16 दिनों में संक्रमण के एक लाख मरीज सामने आए थे. वहीं दो महीनों से भी कम समय में यानी तीन जुलाई से लेकर अब तक संक्रमण के तीन लाख नए मरीज सामने आए हैं.