कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुर (Tumkur) लोकसभा सीट पर संभावित लोकसभा उम्मीदवार को लेकर घमासान जारी है. राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने एच डी देवेगौडा (HD Deve Gowda) के सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर तुमकुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसके बाद से तुमकुर से कांग्रेस के मौजूदा सांसद पी मुद्दाहनुमेगौड़ा (SP Muddahanumegowda) बगावती तेवर दिखा रहें हैं. पी मुद्दाहनुमेगौड़ा सोमवार को तुमकुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
पी मुदाहनुमेगौडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. मैं अपने नेता और जेडीएस के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और मुझे ही टिकट दें. मुझे भरोसा है कि मुझे सीट वापस मिल जाएगी. यह भी पढ़ें- अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- मोदी मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा
Congress MP from #Tumkur SP Muddahanumegowda: I have filed my nomination as a Congress candidate. I request to my leader & leaders of JD(S) to reconsider their decision & to give the ticket to me only. I am confident that I will get back the seat. #Karnataka pic.twitter.com/95RixpUTt1
— ANI (@ANI) March 25, 2019
बता दें कि पी मुद्दाहनुमेगौड़ा यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. मुद्दाहनुमेगौड़ा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, 'हमारे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मुझसे अनुरोध किया कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा था भरोसा है कि कांग्रेस और गठबंधन के नेता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को समझते हैं और अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश की 28 सीटों में से 20 कांग्रेस के हिस्से में तथा 8 सीटें जेडीएस के खाते में गई है. गठबंधन के तहत तुमकुर सीट जेडीएस को मिली है. लेकिन फिलहाल यहां से कांग्रेस के मुद्दाहनुमेगौड़ा सांसद हैं, जिन्होंने बगावत का बिगुल फूंक दिया है.