अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- मोदी मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Photo Credit-Facebook)

आगामी लोकसभा चुनाव (General Elections 2019) के लिए बीजेपी 'मैं भी चौकीदार' मुहीम के साथ आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेता अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ चुके हैं. एक ओर बीजेपी समर्थक जहां इस मुहीम को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेर रहा है. इस कड़ी में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने भी पीएम मोदी को इस कैंपेन पर घेरा है. ओवैसी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की चौकीदार शब्द में इतनी ही रुचि है तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा.

रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “ मैंने ट्विटर पर देखा ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, उन्हें अपने आधार और पासपोर्ट में भी चौकीदार जोड़ देना चाहिए. देश को एक प्रधानमंत्री की जरूरत है, किसी चायवाले या फिर पकौड़ेवाले की नहीं. अगर मोदी की रुचि है, तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा. यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन का विवादित बयान, कहा- जो पाकिस्तान को एक गाली देगा मैं उसे 10 गालियां दूंगा

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अकबरुद्दीन ओवैसी पीएम को लेकर इस तरह का तीखा बयान दे रहें हैं. हाल ही में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तब उन्होंने एक रैली में कहा था, ''चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो. इसके आगे के उनके शब्द बेहद ही ज्यादा आपत्तिजनक थे.