नई दिल्ली, 10 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ भारत की अर्थव्यस्था, जीडीपी और बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार हमलावर बनी हुई है. इसी बीच एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है.
प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बढ़ते निजीकरण, सरकारी खर्चे में कटौती और भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है. सरकार ने मौजूद नौकरियों में भी भर्तियों को रोक कर रखा है.हमको इस देश के भविष्य के लिए बोलना होगा. मैं बोल रही हूं, आप भी बोलिए. यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi Attacks Yogi Govt: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
बढ़ते निजीकरण, सरकारी खर्चे में कटौती और भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है।
सरकार ने मौजूद नौकरियों में भी भर्तियों को रोक कर रखा है।
हमको इस देश के भविष्य के लिए बोलना होगा। मैं बोल रही हूं, आप भी बोलिए।#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/q5OUrQjXDJ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने गुरुवार को केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है. आखिर कब तक?