नई दिल्ली, 3 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही अर्थव्यवस्था, जीडीपी (GDP) और बेरोजोगरी (Unemployment) सहित तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र पर कांग्रेस (Congress) निशाना साध रही है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का बंटाधार कैसे हुआ वो सबके सामने है. साथ ही देश-प्रदेश का शासन विज्ञापनों भाषण से चल रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था का बंटाधार कैसे हुआ अब वो पूरी तरह से सामने है. नोएडा में 7000 छोटी व मध्यम आकार की फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं. लाखों लोगों के रोजगार पर ताला लग गया. देश-प्रदेश का शासन विज्ञापनों-भाषण से चल रहा है जिसमें केवल झूठ बोला जाता है. यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi slams UP Govt: उत्तर प्रदेश में पिछले 3 महीने में हुई तीन जर्नलिस्टों की हत्या मामले पर प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा, बोलीं- पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर यूपी सरकार का रवैया निंदनीय
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
अर्थव्यवस्था का बंटाधार कैसे हुआ अब वो पूरी तरह से सामने है
नोएडा में 7000 छोटी व मध्यम आकार की फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं।
लाखों लोगों के रोजगार पर ताला लग गया।
देश-प्रदेश का शासन विज्ञापनों-भाषण से चल रहा है जिसमें केवल झूठ बोला जाता है। #RahulGandhiSpeaksOnEconomy https://t.co/wtj8ruQ3AU
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 3, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है. जो पाँसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया. GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए.