कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'निर्बला' वाले बयान पर मांगी माफी, कहा- निर्मला सीतारमण मेरी बहन की तरह 
अधीर रंजन चौधरी और निर्मला सीतारमण (Photo Credits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) लगातार विपक्ष के निशाने पर है. प्रधानमंत्री सहित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को लेकर विपक्ष की तरफ से बयानबाजी जारी है. इसे के चलते हाल ही में लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री को निर्बला बताया था. जिसके बाद वो सरकार के निशाने पर आ गए थे. हालांकि उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है.

अधीर रंजन ने अपने बयान पर कहा कि निर्मला जी मेरी बहन समान है और मैं उनकी भाई की तरह हूं. इसलिए अगर उन्हें मेरी बातों से दुःख पहुंचा है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने उनकी काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि एक तरफ सभी सांसद हैदराबाद गैंगरेप मामले पर एक साथ खड़े हुए हैं, वहीं कुछ समय बाद अधीर रंजन जी का धीर का बांध फूट गया. वित्त मंत्री पर उन्होंने जो टिप्पणी की वो काफी गलत है. महाजन ने आगे कहा कि निर्बल तो आप हैं दादा जो एक ही परिवार के महिला के लिए खड़े हैं और उसकी सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया घुसपैठिए

अधीर रंजन चौधरी ने 'निर्बला' वाले बयान पर मांगी माफी

ज्ञात हो कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि वे निर्बला नहीं है बल्कि निर्मला है.इसके साथ ही अधीर रंजन के बयान को महिलाओं का अपमान भी बताया था.