कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. जिसका संकेत आने वाले समय के संकट का आभास कराता है. इस मुश्किल घड़ी से उबरने का प्रयास निरंतर जारी है. विश्व के नेता एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं देश के भीतर भी सभी एकजुट होकर इस संकट की घड़ी से लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम आज अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हैं. हमारे सामने चुनौती का आकार कठिन है, लेकिन इसे दूर करने का हमारा संकल्प अधिक होना चाहिए. उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कांग्रेस कमिटी से चर्चा की. सोनिया गांधी ने इस दौरान मांग उठाई कि डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के हौसला अफजाई और उन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट मुहैया की जाए.
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, और अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल थे. बता दें कि सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर मानवीय मदद के लिए राज्य संगठनों के साथ समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
सोनिया गांधी ने कहा:-
Congress Working Committee (CWC) meeting being held via video conferencing. Party Interim President Sonia Gandhi, Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, Rahul Gandhi, and other senior leaders are attending the meeting. (Picture Source - All India Congress Committee) pic.twitter.com/QiqwIC9bD8
— ANI (@ANI) April 2, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 131 की बढ़त हुई है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है.