प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा सोमवार से, पार्टी के कार्यकर्ता भव्य तरीके से करेंगे
प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट - IANS )

लखनऊ: प्रियंका गांधी (Priynka Gandhi) को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद वे सोमवार को पहली बार लखनऊ (Lucknow) जा रहीं हैं. नवाबों के शहर लखनऊ में उनके स्वागत को लेकर तैयारी जोरों में है. खबरों की माने तो रविवार को ही पार्टी के कार्यकर्ता फूल- मालाओं का आर्डर दे दिए हैं. जिन फूलों से कार्यकर्त्ता उनका स्वागत करने वाले है. बता दें कि प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उप्र के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सोमवार को पहुंच रहे है.

पार्टी के सूत्रों के की माने तो विशेष सुरक्षा दस्ता (SPG) ने प्रियंका और राहुल के लखनऊ आगमन  पर शनिवार को सुरक्षा का जायजा लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं. कांग्रेस पार्टी  के सूत्रों की माने तो प्रियंका, राहुल और ज्योतिरादित्य सोमवार दोपहर करीब बारह बजे दिल्ली से उड़ान भरकर लखनऊ हवाई अड्डा पर उतरेंगे. उसके बाद तीनों नेता  9 किलोमीटर का रोड शो करते हुए  प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचेंगे. तीनों नेता हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निमार्ता डॉ. बी.आर. आम्बेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी करेंगे. यह भी पढ़े: कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर प्रियंका गांधी ने संभाली महासचिव पद की कुर्सी, स्वागत में समर्थकों ने लगाए जोरदार नारे

स्वागत के लिए सड़कों पर लगाये गए होर्डिंग

बता दें कि प्रियंका के दौरे से पहले राजधानी की तमाम सड़कों पर कार्यकतार्ओं की ओर से होर्डिंग लगाये गये हैं. जिनमें उनकी बड़ी सी तस्वीर है। हवाई अड्डा से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक शहर कांग्रेस कमेटी आठ जगह वाड्रा का स्वागत करेगी. स्वागत करने के लिये सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी 2 दिन से लखनऊ में हैं. उन्होंने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रियंका के स्वागत और रोड शो की व्यवस्था की जानकारी ली.

11 से 14 फरवरी तक लखनऊ में रहेंगी

कांग्रेस के नेताओं की माने तो प्रियंका गांधी सोमवार 11 फरवरी को लखनऊ पहुंचने के बाद वे 14 फरवरी तक वहां पर ही रहेंगी. इस बीच वे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगी. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने प्रियंका को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कांग्रेस का महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. वहीं पश्चिमी उप्र के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है.