नई दिल्ली, 7 सितंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी कम नहीं हो रहे हैं. दूसरी तरफ आर्थिक मोर्चे पर भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही जीडीपी (GDP), बेरोजगारी (Unemployment in India), जीएसटी सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस (Congress) शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी नीतियां बना कर अन्नदाता पर प्रहार कर रही है. अन्नदाता अपने हर उपकरण पर जीएसटी दे रहा है; जबकि कृषि संबंधित उपकरण जीएसटी मुक्त होने चाहिए थे। भाजपा हर वर्ग से जीएसटी की वसूली कर रही है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks On Modi Govt: कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी से आत्महत्या नहीं कर रहे युवक, इसके लिए बीजेपी की व्यवस्था है जिम्मेदार
ANI का ट्वीट-
भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी नीतियां बना कर अन्नदाता पर प्रहार कर रही है। अन्नदाता अपने हर उपकरण पर जीएसटी दे रहा है; जबकि कृषि संबंधित उपकरण जीएसटी मुक्त होने चाहिए थे। भाजपा हर वर्ग से जीएसटी की वसूली कर रही है। pic.twitter.com/me0SNCxNUJ
— Congress (@INCIndia) September 7, 2020
वहीं इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा सरकार ने जीएसटी के माध्यम से एमएसएमई पर आर्थिक प्रहार किया था. जिसके दुष्प्रभाव जीएसटी लागू होने के बाद नजर आने लगे थे; एमएसएमई के व्यवसायों में आर्थिक नुकसान पहुंचना आरंभ हो चुका था. एमएसएमई के लिए जीएसटी एक अभिशाप साबित हुआ.