CM Yogi On Ayodhya, Kashi and Mathura: यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या को कर्फ्यू के दायरे में ला दिया था. सदियों तक अयोध्या को कुत्सित इरादों से शापित किया गया. अयोध्या को सुनियोजित तिरस्कार का सामना करना पड़ा.
जैसा अन्याय महाभारत काल में पांडवों के साथ हुआ था. सदियों तक वैसा ही अन्याय अयोध्या, काशी और मथुरा अयोध्या को झेलना पड़ा था. अब अयोध्या में रामराज स्थापित हो गया है.
2017 से पहले यूपी की पहचान पर संकट था: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जिन लोगों ने शासन किया, उन्होंने यूपी वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां का नौजवान पहचान छिपाने का लिए मजबूर था. नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी. किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे. आज यूपी के लोगों ने 22 जनवरी 2024 के दिन को भी देखा है.
यह भी पढ़ें: CM Yogi Warning Video: सीएम योगी की चेतावनी! किसी ने बेटी को छेड़ने का प्रयास किया तो चौराहे पर ही राम नाम सत्य…
#WATCH | Lucknow | In Uttar Pradesh Assembly, CM Yogi Adityanath says, "...Ayodhya city was brought within the purview of prohibitions and curfew by the previous governments. For centuries, Ayodhya was cursed with ugly intentions. It faced a planned disdain. Such treatment to… pic.twitter.com/Bx7Km7QlkV
— ANI (@ANI) February 7, 2024
यूपी में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध: अखिलेश यादव
वहीं सदन में अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी को घेरा, अखिलेश यादव ने कहा, "आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं? सबसे अधिक घटनाएं उन पर क्यों हो रहे हैं? अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश क्यों है?