सोनभद्र नरसंहार: पीड़ित परिवारों से आज मुलाकात करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज रविवार सोनभद्र नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे. सीएम यहां घायलों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे और दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट में वह प्रेस को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सोनभद्र (Sonbhadra) की घोरावल तहसील स्थित उम्भा-सपही गांव पहुंचकर सुबह 11.45 बजे मृतकों के परिजन से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री का सोनभद्र दौरा तब हो रहा है, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को सोनभद्र जाने से रोक दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रियंका गांधी की पीड़ितों के परिजन से मुलाकात के ठीक एक दिन बाद सोनभद्र पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नरसंहार के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के छोटे बड़े सभी अधिकारियों से बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि इतनी बड़ी घटना कैसे हुई.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र नरसंहार: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, कहा- घटना की नींव 1955 में पड़ गई थी

सीएम योगी ने नरसंहार के जांच के आदेश दिए हैं. केस में तीन सदस्यीय जांच कमिटी बनाई गई है, जो 10 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. नरसंहार मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोनभद्र कांड

17 जुलाई बुधवार को सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीन कब्जाने को लेकर फायरिंग हुई थी. गांव के बाहरी इलाके में सैकड़ों बीघा खेत है जिस पर गांव के कुछ लोग पुश्तैनी तौर पर खेती करते आ रहे हैं. गांव वालों के मुताबिक इस जमीन का एक बड़ा हिस्सा प्रधान के नाम पर है. ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से 100 बीघा जमीन खरीदी थी.

यज्ञदत्त ने इस जमीन पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचकर ट्रैक्टरों से जमीन जोतने की कोशिश की. स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने गांव वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. सोनभद्र कांड से सूबे की योगी सरकार सवाल के घेरे में है.