मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मेरठ की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काम तथा निर्णय के कारण ही आज भारत (India) शीर्ष तीन देशों में पहुंच गया है. हर कोई बस भारत की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पश्चिमी समेत पूरे प्रदेश को बिजली नहीं मिलती थी, अब निर्बाध बिजली है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "पहले की सरकारें आपकी आस्था पर कुठाराघात करती थीं, आपको कांवड़ यात्रा नहीं करने देती थीं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां अवैध बूचड़खानों में किसानों की गाय, भैंस या बैल काट दिए जाते थे, हमारी सरकार ने आते ही तुरंत ही अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया. एक बार फिर पूरा देश चाह रहा है कि मोदी जी ही भारत के प्रधानमंत्री बनें."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: योगी आदित्यनाथ ने देश के लुटेरों के लिए किया सावधान, कहा- देश की सुरक्षा में आ गया है चौकीदार
बता दें कि देश में चुनावी माहौल है और यूपी के मुख्यमंत्री भी प्रचार मोड में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने सहारनपुर में प्रचार सभा की थी और कांग्रेस पर जमकर बरसे थे.