NCP Leader Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सीएम शिंदे ने जताया दुख, पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए आदेश (Watch Video)
Credit-(FB )

NCP Leader Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजीत पवार) गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर शनिवार रात 9:30 बजे के करीब हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने में लगी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.

ये भी पढें: NCP Leader Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, शिवसेना (UBT) ने मांगा फडणवीस से इस्तीफा (Watch Video)

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सीएम शिंदे ने जताया दुख

सीएम शिंदे ने आगे कहा, 'हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

 बाबा सिद्दीकी कौन थे?

बाबा सिद्दीकी तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक रह चुके थे और वे 48 साल तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे. इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल होने का फैसला किया था. उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया और मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए. यह घटना महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हुई है, जो राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकती है.