NCP Leader Baba Siddiqui Murder: मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना का जायजा लेने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे है. बता दें, बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में पूर्व विधायक और नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
ये भी पढें: NCP leader Baba Siddiqui Passes Away: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
#WATCH | Baba Siddique firing | Mumbai: Maharashtra Home Minister and Dy CM Devendra Fadnavis and senior police officials reach Lilavati Hospital pic.twitter.com/U0CN9utrCS
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर शिवसेना (UBT) ने मांगा फडणवीस से इस्तीफा
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, "If former MLAs are not safe in our city Mumbai, if leaders of the government are not safe then how will this government protect the common people? If they cannot keep their MLAs and former ministers safe then Home… pic.twitter.com/beP0MEeuQK
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बीजेपी ने जताई चिंता
#WATCH | Baba Siddique | Mumbai, Maharashtra: BJP leader Kirit Somaiya says, "Baba Siddique's murder is a matter of concern. The government should make a special team and investigate this. It seems to be a huge conspiracy. Strict action should be taken..." pic.twitter.com/jjCs0zvrDV
— ANI (@ANI) October 12, 2024
दुबे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है. महायुति और बीजेपी की नीतियों ने राज्य की राजनीति को बदनाम कर दिया है. उनका कहना है कि दिनदहाड़े हो रही गोलीबारी से साफ पता चलता है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं रह गया है.
इस मामले में महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक्स के जरिए कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.