NCP leader Baba Siddiqui Passes Away: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
Photo- FB

NCP leader Baba Siddiqui Passes Away: मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. यह दुखद घटना उस समय हुई जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे. हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का लीलावती अस्पताल में निधन