फतेहाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के 109वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान, वे (भाजपा) हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रहे थे. मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन उन्होंने(भाजपा) मुझे जबरदस्ती बनाया. जद(यू), शिअद और शिवसेना ने संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए राजग का साथ छोड़ा: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार ने कहा "केंद्र ने पिछड़े राज्य के लिए जो वादा किया था, वो नहीं हुआ इसलिए हम उनसे अलग हो गए. बिहार में आज 7 पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं. उनके पास 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं है."
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा "आज देश की जो स्थिति बनी हुई है वो किसी से छुपी नहीं है. वो(भाजपा) लोग चाहते हैं कि इस देश का सब कुछ समाप्त हो जाए, केवल भाजपा, संघ और उनके कुछ साथी रह जाए."
पिछले चुनावों के दौरान, वे (भाजपा) हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रहे थे। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन उन्होंने(भाजपा) मुझे जबरदस्ती बनाया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फतेहाबाद, हरियाणा https://t.co/9djUp62yJg pic.twitter.com/9wHFTYnfa8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
हरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर फतेहाबाद में बड़ी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा शरद पवार, सुखबीर सिंह बादल, फारुख अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए.