नागपुर/महाराष्ट्र: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को मजाक-मजाक में कहा कि यदि गोंदिया जिला उनके राज्य का हिस्सा बन जाता है तो उसे वैनगंगा नदी के पानी के लिए अनुरोध नहीं करना होगा. पूर्वी महाराष्ट्र (Maharashtra) का गोंदिया जिला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सीमा से सटा है.
कमलनाथ गोंदिया शहर में मनोहर भाई पटेल पुरस्कार कार्यक्रम में बोल रहे थे. राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से जिले के लिए वैनगंगा और बाघ नदियों से पानी छोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि यदि कंकोरनी में वैनगंगा पर बैराज बना दिया जाता है तो आधा पानी मध्यप्रदेश का बालाघाट जिला और बाकी गोंदिया इस्तेमाल कर सकता है.
इस पर कमलनाथ ने मजाक मजाक में कहा, ‘‘दो विकल्प हैं. पहला, मध्यप्रदेश इस मांग को स्वीकार करे, अन्यथा अच्छा विकल्प है कि आप गोंदिया को मध्यप्रदेश में मिला दें तब आपको अनुरोध नहीं करना होगा. ’’













QuickLY