नई दिल्ली: राजधानी नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर कहा है कि, 'उनको जैसा लगता है वो करें, लेकिन हम देश के साथ हैं और हम देश की सेना के साथ हैं. हम चाहते हैं कि चीन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
बता दें कि बीते सोमवार को लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galvan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. भारत-चीन के बीच हुए इस हिंसक झड़प के बाद देश में चीन के खिलाफ लोगों के अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है. कई शहरों में लोग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का पुतला और चीन के झंडे को जलाकर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं.
We stand with the country and our security forces. Strict action should be taken against China: Delhi CM and AAP leader Arvind Kejriwal on AAP not invited for all-party meeting called by PM pic.twitter.com/5NK6Wo9ENA
— ANI (@ANI) June 19, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली: COVID-19 के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के इस कायराना हरकत के बाद आज शाम 5 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू को शामिल किया है. भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं. हालांकि, सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात की है.
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कुल 20 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इस वर्चुअल बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी हिस्सा ले रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कल पीएम मोदी की ओर से सभी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था.