Nirbhaya Gangrape Case: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- निर्भया केस में हुई देरी में दिल्ली सरकार का कोई रोल नहीं, हमनें चंद घंटों में पूरी की प्रक्रिया
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप केस (Nirbhaya Gangrape Case) में निर्भया की मां आशा देवी ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. आशा देवी ने दोनों पार्टियों पर फांसी में देरी करने के आरोप लगाए. निर्भया की मां ने कहा, मेरी बेटी की मौत पर राजनीति की जा रही है. आशा देवी के आरोपों के बाद दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पूरे मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, निर्भया गैंगरेप केस में दिल्ली सरकार ने अपने काम को चंद घंटों में पूरा किया है. कुछ दिन पहले जब दया याचिका आई थी, तब कुछ ही घंटों में उसे को खारिज कर राष्ट्रपति को भेज दिया था. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार का देरी करने में कोई रोल नहीं है.

सीएम ने कहा, न दिल्ली पुलिस हमारे पास है, न लॉ एंड आर्डर हमारे पास है. हमारे पास फाइल आती है तो उसे इधर से उधर भेज देते हैं. सारा रोल केंद्र सरकार का है.' अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम क्यों देरी करेंगे. हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. प्रकाश जावड़ेकर राजनीति कर रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें- Nirbhaya Gangrape Case: राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका, कब होगी फांसी?

दिल्ली सरकार का देरी में कोई रोल नहीं-

केजरीवाल ने कहा, 'निर्भया की मां को कोई मिस गाइड कर रहा है. हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी हो. केजरीवाल ने कहा, निर्भया की मां को गलतफहमी हुई है.' बता दें कि शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, इतने साल तक मैं राजनीति पर कभी नहीं बोली लेकिन आज कहती हूं कि जिस तरह मेरी बच्ची की मौत पर राजनीति हो रही है वह ठीक नहीं है. अब मैं जरूर कहना चाहूंगी कि ये अपने फायदे के लिए दोषियों की फांसी को रोके हैं. हमें इस बीच में मोहरा बनाया, इन दोनों के बीच में मैं फंसी हूं.

निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को खारिज कर दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुकेश की दया याचिका बीती रात राष्ट्रपति भवन भेज दी थी और साथ ही उसे खारिज करने की सिफारिश की थी. पूरे देश को निर्भया के दोषियों की फांसी का इंतजार है. शुक्रवार सुबह निर्भया की मां आशा देवी ने रोते हुए कहा, लगता है कि हमें सजा दी जा रही है. दोषियों की फांसी में देरी से  निर्भया की मां दुखी हैं.