कोलकाता:- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध दिल्ली और देश के कई हिस्सों में जारी है. पूर्वोत्तर भारत से शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन का असर अब पूरे देश में नजर आने लगा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं पश्चिम बंगाल में भी लोगों ने सड़कों पर उतर कर तोड़फोड़ की. इसी बीच खबर है कि हावड़ा ( Howrah District) में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इससे पहले मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तरी 24 परगना में और दक्षिणी 24 परगना के कई हिस्सों में इंटनेट सेवाएं अस्थायी रूप बंद करने का निणर्य लिया गया था. वहीं केंद्र के फैसले के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी केंद्र सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही हैं.
ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की गतिविधि और नए नागरिकता कानून (सीएए) के राज्य में क्रियान्वयन को अनुमति नहीं देने को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया था. इसी बीच उत्तर की ओर जाने वाली अपनी सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिए जाने से राज्य और पूर्वोत्तर के बीच ट्रेन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई थी. फिलहाल कई जगहों पर अभी पुलिसबलों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:- नागरिकता कानून पर बवाल: दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के मऊ में हिंसा, जिले में लगाया गया अघोषित कर्फ्यू.
नागरिकता संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद कानून बनने पर शहर के साथ-साथ असम के अन्य हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. लेकिन अब हालात वहां पर सामन्य होते नजर आ रहे हैं. वहीं अगर असम की बात करें वहां भी हालात अब सुधरते नजर आ रहे हैं, डिब्रूगढ़ में 6 से 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. असम सरकार के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर लिखा है कि अब रात में भी कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. इसके साथ इंटरनेट सेवा सुबह से शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि असम में पिछले पांच दिनों से नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन जारी है.
पश्चिम बंगाल
West Bengal: Internet services in Howrah district to remain suspended till 5 pm today. #CitizenshipAmendmentAct
— ANI (@ANI) December 17, 2019
असम में राहत
Assam Government has decided to lift curfew completely from Tuesday December 17, 2019, including the night curfew. The broad band internet connectivity will also stand restored from tomorrow.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 16, 2019
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में सेना की टुकड़ियां न केवल असम में बल्कि त्रिपुरा में भी तैनात की गयीं। कुछ को मेघालय में तैयार रहने को कहा गया लेकिन उन्हें तैनात नहीं किया गया. पुलिस जनता को कर्फ्यू में ढील के बारे में सूचित करने के लिए लाउडस्पीकरका प्रयोग कर रही है.