Chhattisgarh: सीएम Bhupesh Baghel ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के विजन के अनुरूप कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार
सीएम भूपेश बघेल (Photo Credits: File Photo)

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ’सदभावना दिवस’ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, दुर्ग, धमतरी, जगदलपुर एवं सुकमा में नवनिर्मित ‘‘राजीव भवन‘‘ का लोकार्पण किया. राजीव भवन का निर्माण जिला कांग्रेस कमेटी की गतिविधियों के बेहतर संचालन के उद्देश्य से किया गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के नये कार्यालय भवनों के निर्माण और जीर्णाेद्धार कराए जाने का संकल्प लिया था. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह संकल्प अब साकार होने लगा है. सभी जिलों के जिला कांग्रेस कमेटी के भवन एक ही ड्राईंग डिजाईंन के निर्मित किए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए इन भवनों को राजीव भवन का नाम दिया गया है.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के विजन, सोनिया जी एवं राहुल जी के मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सतत प्रत्यनशील है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिलों में राजीव भवनों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें से 6 भवन पूर्ण हो चुके हैं. 10 भवन निर्माणाधीन है। 4 भवनों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जबकि 5 भवनों का निर्माण अभी शुरू कराया जाना है. 3 भवनों के लिए भूमि के आबंटन की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल बोले- आम जनता से जुड़ी सेवाओं की प्रक्रिया के सरलीकरण और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए हैं प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश प्रभारी श्री पी. एल. पुनिया जी की इच्छा के अनुरूप नवगठित जिलों में भी राजीव भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन एवं हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने राजीव भवनों के निर्माण को लेकर प्रदेश प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी सक्रियता एवं सतत समीक्षा के लिए उनका आभार जताया. मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्रियों सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, कोषाध्यक्ष श्री राम गोपाल अग्रवाल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन से मिले सहयोग के लिए भी उनकी सराहना की. मुख्यमंत्री ने राजीव भवन के लिए जिलों में भूमि आबंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने के लिए भी राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद दिया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, उस समय उन्होंने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का निर्माण कराया. कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया ने कहा कि अब मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के लिए राजीव भवन का निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने संगठन के लिए भवन की आवश्यकता पर जोर दिया है, यह पार्टी संगठन के हित में अच्छा और प्रशंसनीय कार्य है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया और जिलों में राजीव भवन के निर्माण के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता तक सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने भी राजीव भवन के निर्माण से कांग्रेस की विचारधारा और गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में बनेंगे 4 नए जिले और 18 तहसील

इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुई. मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय श्री विनोद वर्मा और श्री रुचिर गर्ग उपस्थित थे.