महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (BS Koshyari) के नए बयान पर महाराष्ट्र में फिर विवाद खड़ा हो गया है. कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को पुराना आदर्श बता दिया और नितिन गडकरी को नया आदर्श बताया. Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल में मसाज करवाते दिखे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन, CCTV वीडियो वायरल
राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, ‘हम जब स्कूल में पढ़ा करते थे, तब हमारे शिक्षक हमसे सवाल किया करते थे कि आपका आदर्श कौन है? कोई जवाब में नेताजी सुभाष का नाम लेता था, कोई गांधी जी का नाम लेता था. जिसको जो पसंद वह अपने हिसाब से अपने आदर्श चुनता था. मुझे अब ऐसा लगता है कि कोई आपसे अगर यह पूछे कि आपका हीरो कौन? तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र में ही आपको मिल जाएंगे. शिवाजी महाराज तो पुराने आदर्श हो गए. मैं आज की बात कर रहा हूं. यहीं मिलेंगे. डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर डॉ. नितिन गडकरी तक आपको यहीं मिलेंगे.’
If someone asks you who is your idol, you don't have to go out looking for it, you'll find them right here in Maharashtra. Chhatrapati Shivaji Maharaj has become an old idol now, you can find new ones from Babasaheb Ambedkar to Nitin Gadkari: BS Koshyari, Governor of Maharashtra pic.twitter.com/z9Ki0CSuiI
— ANI (@ANI) November 19, 2022
उनके इस बयान पर शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी राजे ने कहा "छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए वे इतनी घटिया बातें कर कैसे सकते हैं? ऐसे घटिया विचार वाले लोग हमें महाराष्ट्र में नहीं चाहिए.
संभाजी ब्रिगेड ने कहा "वे राज्यपाल महाराष्ट्रद्रोही हैं, ये तो पता था, शिवाजी द्रोही भी हैं आज पता चला. छत्रपति शिवाजी महाराज कभी पुराने नहीं होंगे. वे महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के नस-नस में हैं. बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर ने भी राज्यपाल को तोल-मोल कर बोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा हो, छत्रपति शिवाजी महाराज का स्थान नहीं ले सकता.