अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhatisgarh assembly Election 2018)के पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं. सियासी पार्टियां अब दुसरे चरण में होने वाले वोटिंग के लिए प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वे कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान कर छत्तीसगढ़ के बस्तर की जनता ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र ने किसी एक परिवार को ठेका नहीं दिया है. उन्होंने कहा,"कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि हमारी राज-गद्दी को ये चायवाला कैसे चुरा ले गया.
Congress party ko neend nahi aa rahi hai ki ye hamare parivaar ki virasat hamari rajgaddi ko ye chai wala kaise chura le gaya: PM Narendra Modi in Ambikapur #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/rTcIexsda9
— ANI (@ANI) November 16, 2018
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वे प्रधानमंत्री बन गए हैं.
These people still have not come to terms that I am the PM, it has been nearly four and a half years. They are still crying, how can a 'Chaiwala' become PM?. Now they say a 'Chaiwala' became PM because of one great person: PM Modi in Ambikapur #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/ffYa3nBr7Z
— ANI (@ANI) November 16, 2018
पीएम ने कहा कि वो चुनौती देते हैं कि कांग्रेस में परिवार से बाहर का कोई शख्स एक बार सिर्फ पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बने. ऐसा होने पर वो कहेंगे कि हां नेहरू जी ने वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण किया था.