VIDEO: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई हाथापाई; पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

चंडीगढ़ नगर निगम की आम बैठक के दौरान आज कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. इस घटना की शुरुआत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव से हुई.

Photo- ANI

Scuffle Breaks Out Between Congress, AAP and BJP: चंडीगढ़ नगर निगम की आम बैठक के दौरान आज कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. इस घटना की शुरुआत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव से हुई. इस प्रस्ताव में अमित शाह के पिछले सप्ताह राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान दिए बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की गई थी. बैठक में माहौल इतना गरमाया कि पार्षद अपनी कुर्सियों से उठकर एक-दूसरे से भिड़ने लगे.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्षदों को एक-दूसरे पर हाथ उठाते और धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढें: Chandigarh Municipal Election Result: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत की तरफ बढ़ रही आप, BJP के महापौर को मिली करारी हार

कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई हाथापाई

कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

विडंबना यह रही कि हंगामा करते हुए कुछ पार्षद कैमरे की ओर देखते भी नजर आए, लेकिन यह भी उन्हें रोक नहीं सका. नगर निगम जैसी जगह, जो जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए होती है, वहां इस तरह की हरकत ने स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है. घटना के बाद, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए.

विवाद से कामकाज पर पड़ा असर

कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भाजपा के पार्षदों ने पहले उकसाया, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया. इस विवाद से नगर निगम के कामकाज पर असर पड़ा है और लोग अब पार्षदों से जवाब मांग रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Share Now

\