प्रधानमंत्री की रैली के पास मोदी, इंजीनियरिंग, BA और LLB के नाम से पकौड़े बेच रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया (Photo Credits: Twitter @INCChandigarh)

चंडीगढ़ (Chandigarh) में पुलिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के रैली स्थल के नजदीक ‘मोदी पकौड़ा’ (Modi Pakoda) बेच रहे करीब 12 छात्रों को हिरासत में ले लिया. सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया, ‘हमने एहतियातन 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया. हालांकि, रैली समाप्त होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.’ छात्र बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर (Kirron Kher) के समर्थन में प्रधानमंत्री की एक रैली के स्थान के नजदीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अपनी डिग्री इंजीनियरिंग, बीए और एलएलबी के नाम वाले पकौड़े बेच रहे थे. किरण खेर, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal) के खिलाफ चंडीगढ़ सीट से मैदान में हैं.

चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होना है. एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम यहां पकौड़ा योजना के तहत हमें नए रोजगार देने के लिए मोदी जी का स्वागत करने के लिए आए हैं. हम मोदी रैली में पकौड़ा बेचना चाहते हैं ताकि, वह जान सकें कि शिक्षित युवा के लिए पकौड़ा बेचना कितना महान है.’ उधर, चंडीगढ़ में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बात से नाराज है कि एक चायवाला सुधार ला रहा है. उन्होंने कहा कि जब महंगाई के कारण मध्य वर्ग परेशान था, कांग्रेस कहती थी 'हुआ तो हुआ'. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सनी देओल को गुरदासपुर से मिला बीजेपी का टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर पर भरोसा बरकरार

पीएम मोदी ने कहा कि कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा मध्य वर्ग और ईमानदार करदाताओं का अपमान किया है, जबकि हमारी सरकार ने मध्य वर्ग को सम्मान दिया है. इतिहास में पहली बार पांच लाख रुपये तक वेतन को आयकर मुक्त कर दिया गया है.'

भाषा इनपुट