लोकसभा चुनाव 2019: सनी देओल को गुरदासपुर से मिला बीजेपी का टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर पर भरोसा बरकरार
सनी देओल ने जॉइन की बीजेपी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी (BJP) ने एक और लिस्ट जारी की है. इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को गुरुदासपुर (Gurdaspur) से टिकट मिला है. सनी देओल (Sunny Deol) आज ही बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि लिस्ट में दूसरा नाम किरण खेर (Kirron Kher) का है. पार्टी ने उन्हें चंडीगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही सोमप्रकाश को पंजाब के होशियार से उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में सनी ने बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी (BJP) में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी ने पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल (Sunny Deol) को टिकट दे दिया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बाद सनी देओल ने भी जॉइन की बीजेपी, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाज सनी देओल (Sunny Deol) ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी (Atalji) के साथ जुड़े थे, वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा.

गौरतलब है कि हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी कमल थाम सकते हैं. देओल परिवार से हेमा मालिनी (Hema Malini) पहले ही मथुरा से बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा (Mathura) से जीत दर्ज की थी.