GST: सीएआईटी ने जीएसटी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को बताया गलत
राहुल गांधी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  ऑल इंडिया ट्रेडर्स कान्फेडरेशन (All India Traders Confederation) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह कहना गलत है कि जीएसटी करोबारियों के हित में नहीं है. हालांकि सीएआईटी ने माना कि कारोबारियों को जीएसटी को लेकर अभी भी समस्या आ रही है, जिसको लेकर चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार के पास व्यापारी संगठन जाएगा.

वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.5 फीसदी बढ़कर 1,13,865 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे ज्यादा मासिक संग्रह का रिकॉर्ड है. जीएसटी व्यवस्था एक जुलाई 2017 को लागू हुई.

यह भी पढ़ें: GST: अप्रैल 2019 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

संगठन ने कहा कि जीएसटी संग्रह में 2019 के अप्रैल में हुई वृद्धि से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का वह बयान समाप्त हो गया कि यह गब्बर सिंह टैक्स है और व्यापारियों के हितों में नहीं है.