CAA, NRC और EVM के विरोध में आज भारत बंद, मुंबई के कांजुरमार्ग स्टेशन पर प्रदर्शकारियों ने कुछ देर लिए रोकी ट्रेन
भारत बंद के बाद विरोध प्रदर्शन जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा (Bahujan Kranti Morcha) ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. जिसका असर अब नजर आने लगा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी नजर आया. पूर्वी उपनगर के कांजुरमार्ग रेलवे स्टेशन ( Kanjurmarg station) पर जमकर आंदोलन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने ट्रैक को कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया था. वहीं इसके अलावा सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. इसके साथ ही मुंबई के कई इलाकों में दुकाने बंद नजर आई. बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा बंद के आह्वान पर मुस्लिम समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में 35 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया था. यह बैठक वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर द्वारा बुलाई गई थी. जहां बैठक में CAA और NRC के खिलाफ महारष्ट्र में 24 तारीख को बंद का एलान किया गया था.

वहीं भारत बंद के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुंबई के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और कई अहम ठिकानों पर अतरिक्त पुलिसबल को तैनात किया गया. देश भर के कई कार्यक्रमों को आयोजित कर के बंद को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. बंद के इस आह्वान के पीछे प्रमुख मुद्दा है कि CAA, NRC और EVM को हटाया जाना चाहिए.