Gujarat By-Elections 2021 Date: चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को गुजरात (Gujarat) की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस (Congress) नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) और बीजेपी (BJP) नेता अभय गणपतराय भारद्वाज (Abhay Ganpatray Bharadwaj) की मृत्यु के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में खाली हुए निर्वाचन क्षेत्रों में एक मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की है. PM Modi की भतीजी सोनल मोदी ने बीजेपी से मांगा टिकट, अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से लड़ना चाहती हैं चुनाव
राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का बीते साल 25 नवंबर को कोविड संक्रमण के बाद कई जटिलताओं के चलते निधन हो गया. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाते वाले 71 वर्षीय पटेल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. वह एक महीने से अधिक समय तक इस घातक वायरस से जूझ रहे थे.
By-elections to the Council of states from Gujarat for constituencies that have been vacated following the death of Congress leader Ahmed Patel and BJP leader Abhay Ganpatray Bharadwaj, to be held on March 1.
— ANI (@ANI) February 4, 2021
वहीं, बीते 1 दिसंबर को गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोनो वायरस के संक्रमण से निधन हो गया. भारद्वाज के निधन के बाद गुजरात ने एक सप्ताह के भीतर अपने दो राज्यसभा सदस्यों को खो दिया था.
राजकोट के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील भारद्वाज को जुलाई में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुना गया था. कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारद्वाज को शुरुआत में राजकोट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)