कोलकाता: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों की मार आम जनता पर पड़ रही है. इस महंगाई को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव नजदीक आने पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम करती है. ममता बनर्जी ने कहा, चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एलपीजी और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि करती है और जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं वह इसे कम करना शुरू कर देते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि महंगाई के मार से जनता त्रस्त है लेकिन सरकार आम जनता और गरीबों पर ध्यान नहीं देती है. ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार गरीबों पर ध्यान दे और उनके लिए पर्याप्त सुविधाएं भी दें. ममता बनर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जब नजदीक आ जाएगा तो केंद्र सरकार कुछ दिनों के लिए डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करेगी. Petrol, Diesel के बढ़ते दाम से बिगड़ा आम आदमी का बजट, लगातार 7वें दिन बढ़ी कीमतें, जानें आज के रेट्स.
केंद्र पर निशाना:
They (BJP) are increasing LPG and diesel prices every day. It is a matter of concern. Central govt will only reduce the prices for few days when the elections are around the corner: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/z3CYsbR5kA
— ANI (@ANI) February 15, 2021
बता दें कि सोमवार को ममता बनर्जी ने गरीबों के भरपेट भोजन के लिए 'मां की रसोई' योजना शुरू की है. राज्य सरकार निर्धनों को मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन मुहैया कराएगी. इस योजना के तहत पांच रुपये में लोगों को थाली में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा करी मिलेगी.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हर पार्टी वोटरों के लुभाने के लिए जद्दोजेहद कर रही है. बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. इस चुनाव के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी कर रही है.