Tejashwi Yadav News: 'लालू यादव को भारत रत्न देगी BJP': तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर दिया बड़ा बयान, सीएम नीतीश कुमार और भाजपा पर कसा तंज (Watch Video)
Photo- @ians_india/X

Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तुलना कर्पूरी ठाकुर से की है. सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक दिन देखना, लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा. यह भारत रत्न वही लोग देंगे जो आज उन्हें गाली दे रहे हैं. यह सामाजिक परिवर्तन का संकेत है. तेजस्वी यादव ने जनसभा में कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले उन्हें गाली देते थे, वही लोग अब उन्हें भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा, "हम कर्पूरी ठाकुर के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं और युवाओं से भी यही अपील करते हैं कि वे जननायक के मार्ग का अनुसरण करें."

ये भी पढें: Tejashwi Yadav on BJP: तेजस्वी यादव ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर कहा, ‘उम्मीद है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी’

'लालू यादव को भारत रत्न देगी BJP'

CM जहां जाते हैं कर्फ्यू लग जाता है: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि “सीएम जहां जाते हैं कर्फ्यू लग जाता है, क्या यह सही है? जब हमने नौकरी देने की बात की थी तो नीतीश जी कहते थे कि कहां से देंगे. लेकिन हम यह काम करके दिखा रहे हैं.”

इस बयान के साथ तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर युवाओं के लिए रोजगार और पलायन की समस्या का समाधान करने का भरोसा जताया.